फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की स्क्रीनिंग पर चाय बेचते नजर आए विवेक

बहुचर्चित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन गुरुवार को मुंबई में किया गया और बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई;

Update: 2019-05-24 17:11 GMT

मुंबई। बहुचर्चित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन गुरुवार को मुंबई में किया गया और बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह में फिल्म के लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय, अपने पिता और फिल्म के निर्माता सुरेश ओबेरॉय, आनंद पंडित, संदीप सिंह और निर्देशक ओमंग कुमार संग चाय बेचते नजर आए।

अंकिता लोखंडे, शक्ति कपूर, इंद्र कपूर, मनोज सिंह, कैलाश खेर, दिव्या खोसला, जरीना वहाब, प्रशांत नारायणन, विकास गुप्ता जैसे कलाकार स्क्रीनिंग के दौरान नजर आए। 

इस फिल्म को ओमंग कुमार ने निर्देशित किया है। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में है। इसमें उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

देशभर में यह फिल्म आज 24 मई को रिलीज हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News