विस्तारा की वेबसाइट आज से नये रूप रंग में आई

 टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा की वेबसाइट आज से नये रूपरंग में आ गयी;

Update: 2018-04-24 13:57 GMT

दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा की वेबसाइट आज से नये रूपरंग में आ गयी है। 

विस्तारा ने आज बताया कि नये कलेवर में उसकी वेबसाइट ग्राहकों को पहले से अच्छा अनुभव प्रदान करेगी। इसके फीचरों, स्पीड और रूपरंग को पहले से बेहतर बनाया गया है। क्लब विस्तारा सदस्यों के लिए नया डैशबोर्ड भी बनाया गया है। 

यह वेबसाइट ग्राहकों की पसंद को परखकर उसके हालिया सर्च आदि को स्टोर रखता है। बुकिंग के हर चरण में पिछले पन्नों का सार उपलब्ध होगा। हर तरह की बुकिंग तीन चरणों में पूरी हो जायेगी। 

Tags:    

Similar News