पटना, खजुराहो के लिए उड़ान शुरू करेगी विस्तारा

टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा नवंबर में पटना और खजुराहो के लिए उड़ानें शुरू करेगी;

Update: 2019-09-30 17:23 GMT

नयी दिल्ली । टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा नवंबर में पटना और खजुराहो के लिए उड़ानें शुरू करेगी।

एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि वह 03 नवंबर से दिल्ली से पटना के लिए उड़ान शुरू करेगी। इसके बाद 05 नवंबर से वाराणसी और खजुराहो के बीच उड़ान शुरू की जायेगी। उसने बताया कि वाराणसी उसके नेटवर्क में दिल्ली और मुंबई से सीधे जुड़ा है और इस प्रकार यात्री वाराणसी के रास्ते खजुराहो जा सकेंगे। दोनों नये मार्गों पर सेवा दैनिक होगी।

दिल्ली और पटना के बीच एक तरफ की यात्रा का इकोनॉमी श्रेणी का किराया 3,099 रुपये तथा वाराणसी और खजुराहो के बीच इसी श्रेणी का किराया 3,686 रुपये रखा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News