परसदा में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई

समीपस्थ ग्राम परसदा में राजमिस्त्री संघ के तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई;

Update: 2018-09-19 16:25 GMT

नवापारा-राजिम। समीपस्थ ग्राम परसदा में राजमिस्त्री संघ के तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धनेंद्र साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य शीला कंडरा, विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दानीराम साहू, जनपद सदस्य डिगेश्वरी वर्मा, चंद्रहास साहू, मालती धु्रव सरपंच, उपसरपंच अश्वनी वर्मा, परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष चंद्रहास साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भगवान विश्वकर्मा के पूजा अर्चना कर किया।

इस अवसर पर धनेंद्र साहू विधायक ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवाँ धर्मपुत्र के रूप में जन्म लिया। भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार, वास्तुशास्त्र के ज्ञाता, प्रथम इंजीनियर, मशीनों का देवता और देव बढ़ई कहा जाता है। इनकी सच्ची आराधना से दिन दोगुनी, रात चौगुनी और सुख शांति और समृद्धि बढ़ती है। चंद्रहास साहू ने कहा कि हमें गावो में कोई भी कार्यक्रम को मिलजुलकर भाईचारे के साथ मनाना चाहिए।

जिससे गावो में एकता की भावना बनी रहे।  इस अवसर पर डमरू तारक, हेमंत साहू, नकुल तारक, पूरन लाल साहू, रतनू तारक, रामकुमार हिरवानी, अशोक तारक, धु्रव साहू, घनश्याम रावत, होरीलाल यादव, प्रेमलाल साहू, भूषण वर्मा, गोविन्द धु्रव, टीकू यादव, गंगाराम वर्मा, घनश्याम तारक, भारत साहू, मंगलदास महिलांग, सेमलिया बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान राजमिस्त्री संघ के बाउंड्रीबाल व बाजार चौक पर निर्मित शेड का लोकार्पण धनेंद्र साहू ने किया।

Tags:    

Similar News