धर्मशाला से विशाल नहेरिया विजयी
कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंदर करण बहुकोणीय मुकाबले में तीसरे नबर पर रहे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 14:05 GMT
धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी विशाल नहेरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार को 6673 मतों के अंतर से हराकर उपचुनाव जीत लिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंदर करण बहुकोणीय मुकाबले में तीसरे नबर पर रहे।
नेहारिया को जहां 23397, राकेश कुमार को 16724 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 8189 वोट ही मिले।