पीएम मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ होगी वर्चुअल वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिरजियोयेव के बीच शुक्रवार वर्चुअल वार्ता होगी;

Update: 2020-12-11 10:18 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिरजियोयेव के बीच शुक्रवार वर्चुअल वार्ता होगी।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि भारत और मध्य एशिया देश के बीच यह पहली वर्चुअल बैठक है। इस दौरान दोनों नेता कोरोना के समय में भारत-उज्बेकिस्तान के बीच सहयोग को मजबूत करने और द्विपक्षीय रिश्ते मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।

दोनों नेता वैश्विक और क्षेत्रीय मामलों पर भी चर्चा करेंगे। वर्चुअल सम्मेलन के दौरान सरकारों के बीच विभिन्न समझौते और एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News