सशिमं में कन्या पूजन
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में क्वार नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या भारती के बहनों द्वारा कन्या भोज का कार्यक्रम किया;
खरोरा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में क्वार नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या भारती के बहनों द्वारा कन्या भोज का कार्यक्रम किया किया गया
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर एवं समस्त आचार्य दीदियों द्वारा 51 बहनों का विधि विधान से पूजा अर्चना करा के कन्या भोजन विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ प्राचार्य ने कहा कि नवरात्रि पर साक्षात दुर्गा लक्ष्मी मां सरस्वती का पूजन इसीलिए करना चाहिए कि वास्तव में लक्ष्मी दुर्गा सरस्वती का गुण उसके अंदर होती है कन्या का पूजन करने से घर में भी होती है उस घर को पवित्र बनाती है
किसी कार्य को करने से दुर्गा की शक्ति भक्ति प्राप्त होती है घर को समृद्धशाली व संपन्न बनाने का कार्य लक्ष्मी से प्राप्त होती है घर ज्ञान देवी सरस्वती बुद्धि प्रदान करती है।।