विराट कोहली फिट रहने के लिये बाकी खिलाड़ियों के साथ पसीना बहा रहे
भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलियाई धरती पर आगामी चुनौतीपूर्ण सीरीज़ के लिये पहुंच चुकी है जहां कप्तान विराट कोहली पहले खुद की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुये;
नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलियाई धरती पर आगामी चुनौतीपूर्ण सीरीज़ के लिये पहुंच चुकी है जहां कप्तान विराट कोहली पहले खुद की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुये हैं और फिट रहने के लिये बाकी खिलाड़ियों के साथ पसीना बहा रहे हैं।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में सफलता के बाद भारतीय कप्तान विराट पर अब आस्ट्रेलियाई जमीन पर सफलता दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है जिसके लिये वह जिम में पसीना बहा रहे हैं। विराट ने रिषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के साथ जिम में अभ्यास करते हुये सोशल साइट पर अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं।
विराट ने इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीरों में अपने प्रशंसकों को ट्रेनिंग की झलक दिखाई है। उन्होंने एक वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं जिसके साथ कैप्शन लिखा है,“ मेहनत का इसके अलावा और कोई तरीका नहीं है, हर दिन एक मौका है, फिट रहो और स्वस्थ रहो।”
Back to Australia. Looking forward to the next few weeks with this champion @RishabPant777 ✌️✌️ pic.twitter.com/Ikd8La5CUb
विराट इस वीडियो में ट्रेड मिल पर दौड़ते हुये दिखाई दे रहे हैं। उनके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत भी साथ में दिख रहे हैं। विराट को फिटनेस के लिये जुनूनी माना जाता है और भारतीय क्रिकेट टीम के वह सबसे फिट खिलाड़ी माने जाते हैं, जिसका असर अब बाकी खिलाड़ियों पर भी दिखाई देता है जो उन्हीं की तरह फिटनेस को अहमियत देते हैं।