विराट कोहली ने एक बार फिर चौंकाया, आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे

विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे;

Update: 2021-09-20 00:37 GMT

मुंबई। विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैन्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आरसीबी के आधिकारिक वीडियो में कहा, “आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी रहूंगा। मैं आरसीबी प्रशंसकों का मुझ पर विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।”

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ देंगे। आखिरकार आज उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर ​ही दिया।

Full View

Tags:    

Similar News