भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बनें विवो के ब्रांड एंबेसडर
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-07 13:12 GMT
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि विराट शीघ्र ही अभिनेता आमिर खान के साथ उसके प्रचार प्रसार में दिखेंगे। उसने कहा कि वह जल्द ही वी सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
आमिर खान और सारा अली खान भी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। कंपनी ने कहा कि इनके साथ मिलकर वह अपनी पहुंच बढाने की कोशिश कर रही है।