बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हिंसा जारी, 39 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग घायल
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर हिंसक प्रदर्शन जारी है। हालात इतने खराब हैं कि पुलिस के साथ झड़प में 39 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है;
By : एजेंसी
Update: 2024-07-19 10:50 GMT
ढाका। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर हिंसक प्रदर्शन जारी है। हालात इतने खराब हैं कि पुलिस के साथ झड़प में 39 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। हालात काबू करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे 2500 से ज्यादा प्रदर्शनकारी जख्मी हैं।
बांग्लादेश में इस समय प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए ढाका में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई, बस-ट्रेन और मेट्रो सेवा ठप हो गई है। स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ मदरसों को भी अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है।
पूरे देश में सेना को मोर्चे पर उतार दिया गया है।