सरपंच के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमंकी
मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम बावा मोहतरा सरपंच के खिलाफ गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्रार्थी मोहन सिन्हा पिमा झंगलू उम्र 27 वर्ष की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-01-31 15:33 GMT
बेमेतरा। मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम बावा मोहतरा सरपंच के खिलाफ गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्रार्थी मोहन सिन्हा पिमा झंगलू उम्र 27 वर्ष की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 506 बी, 323, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बावा मोहतरा निवासी बिसेसर साहू की बाड़ी में खान-पान का आयोजन चल रहा था। जहां आरोपी सरपंच मोहन साहू, कृपा साहू, ओमप्रकाष यादव, संजय यादव ने प्रार्थी मोहन सिन्हा को अष्लील गाली गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी हैं।