बाल अधिकारों का उल्लंघन : जम्मू एवं कश्मीर की जुवेनाइल कमेटी से रिपोर्ट तलब
सुप्रीम कोर्ट ने आज जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट की जुवेनाइल कमेटी से कथित बाल अधिकारों के उल्लंघन मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-05 13:25 GMT
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट की जुवेनाइल कमेटी से कथित बाल अधिकारों के उल्लंघन मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की है।
अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से कथित तौर पर प्रदेश में बाल अधिकारों के उल्लंघन के मामले सामने आने की बात कही जा रही है।