विनोद बर्मन का कार्यक्रम कल

शनिवार को छपोरा गांव में गुरु घासीदास जयंती  पर गांव के सतनामी समाज द्वारा जैतखम्भा में पालो चढ़ाकर पूजा पाठ विधिविधान के साथ जयंती मनाया जायेगा;

Update: 2017-12-29 17:42 GMT

तिल्दा-नेवरा। शनिवार को छपोरा गांव में गुरु घासीदास जयंती  पर गांव के सतनामी समाज द्वारा जैतखम्भा में पालो चढ़ाकर पूजा पाठ विधिविधान के साथ जयंती मनाया जायेगा।

श्री  ज्योतिप्रकाश वर्मा ने बताया की गांव के सतनामी समाज द्वारा जयंती के उपलक्ष्य में रात में छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच मया के सागर गायक विनोद बर्मन का कार्यक्रम रखा गया है ।

Tags:    

Similar News