छात्रा की अपहरण की कोशिश करने वाले युवक-युवती को गांव वालों ने खंभे से बांधा
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक छात्रा के अपहरण की कोशिश करने वाले युवक-युवती को गांववालों ने पकड़ लिया;
गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक छात्रा के अपहरण की कोशिश करने वाले युवक-युवती को गांववालों ने पकड़ लिया, इस युगल पर गुस्सा इस तरह फूटा कि पहले पिटाई की और फिर दोनों को खंभे से बांध दिया।
मामला गुना जिले के बीनागंज इलाके के चाचौड़ा का है। यहां के लहरचा गांव की 13 वर्षीय छात्रा सुबह के समय कोचिंग पढ़ने जा रही थी तो युवक-युवती ने उसे पकड़ कर ले जाने की कोशिश की, वह किसी तरह बचकर घर पहुंची। बाद में वह जब पिता के साथ मोटर साइकिल से स्कूल जा रही थी, तो उसने दोनों को पहचान लिया और अपने पिता को बता दिया। फिर क्या था छात्रा के पिता और गांव के लोगों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के साथ ही खंभे से बांध दिया।
अपहरण की कोशिश करने वाले युवक-युवती को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया, पुलिस मौके पर आई और उसने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया। वहीं चाचौड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।