ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

 घोरावल ब्लाक के ओदार गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2017-12-29 14:11 GMT

सोनभद्र।  घोरावल ब्लाक के ओदार गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक मरीजों ने इलाज का लाभ उठाया।  इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम सिंह द्वारा उनके पैतृक गांव में किया गया था। 

स्वास्थ्य शिविर की आयोजक कुसुम सिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बीमार पाए गए लोगों को दवाएं दी गई। शिविर में तहसील क्षेत्र के फूलवारी, पुरना, करसोता, मुक्खा, बिसरेखी, खंदेऊर, भरौली, कोहरथा, जानर, ओदर, कुसम्हा, सोतिल सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने लाभ उठाया। 

सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में वाराणसी, राबर्ट्सगंज, घोरावल के आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, इसमें डॉ. लल्लन सिंह, डॉ. रमन झा, डॉ. आशीष चौबे, डॉ. रमन त्रिपाठी, डॉ. एमपी पाठक, डॉ. राकेश पांडेय, डॉ. ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

आयोजनकर्ता कुसम सिंह ने बताया कि इस दौरान नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम भी था, इस दौरान 50 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। इस मौके पर कुसुम सिंह के परिवार के सदस्य वहां मोजूद थे और मरीजों में दवाई वितरण का कार्य कर रहे थे।

 कुसुम सिंह ने ग्रामीणों को समय-समय पर अपना चेकप कराने की बात कही। उन्होने ग्रामीणों से यह निवेदन भी किया कि वह अपनी बेटियों का विवाह 18 साल से पहले ना करें। 

Full View

Tags:    

Similar News