ग्रामीण उफनती नदी के बीच फंसे

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर दूर परतापुर क्षेत्र में कल मछली पकड़ने के लिए गए सात ग्रामीण उफनती नदी के बीच फंस गए।;

Update: 2019-08-14 11:56 GMT

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर दूर परतापुर क्षेत्र में कल मछली पकड़ने के लिए गए सात ग्रामीण उफनती नदी के बीच फंस गए। बचाव कार्य के लिए मुख्यालय से बचाव दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया है। 

पुलिस के अनुसार परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर पीवी-71 के ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए बागदरहा टापू पर गए हुए थे। दोपहर बाद टापू के दोनों ओर बहने वाली मेढ़की और बागदरहा नदी का जलस्तर बढ़ गया और सात ग्रामीण वहां फंस गए। ग्राम पंडरीपानी व किंगालमस्की के किनारे ये दोनों नदियां बहती हैं। शाम तक पानी कम नहीं होने पर ग्रामीणों के जरिए इसकी सूचना थाने में दी। 

वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। कांकेर से गए बचाव दल ने सुबह से ही बचाव कार्य शुरू कर दिया है। 
कांकेर कलेक्टर केएल चैहान ने बताया कि मेढ़की और बागदरहा नदी के बीच ग्रामीणों की फंसे होने की सूचना मिली है। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव दल को कांकेर से रवाना कर दिया गया है। मौके पर पुलिस टीम भी तैनात कर दी गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News