युवक की मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने बस में आग लगाई
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र में आज सायं रोजानीमाल ग्राम के समीप बस की टक्कर के चलते युवक की मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-15 23:02 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र में आज सायं रोजानीमाल ग्राम के समीप बस की टक्कर के चलते युवक की मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी।
वरला थाना पुलिस के अनुसार रोजानी माल से बलवाड़ी जा रहे दुपहिया वाहन सवार 26 वर्षीय प्रकाश को सामने से आ रही एक निजी यात्री बस ने टक्कर मार दी।
घटना के चलते गम्भीर रूप से घायल युवक को वरला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाए जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। उसकी मृत्यु के उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर आकर बस में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने अन्य ग्रामीणों की मदद से बस की आग पर काबू पाया। प्रकाश के शव को वरला लाया गया है जहां कल सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।