शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों ने शराब की दुकानों में लगाई आग
राजस्थान के धौलपुर में बीती देर रात शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों ने महापंचायत कर एक अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकान में आग लगा दी और शराब लूट ले गए;
भरतपुर। राजस्थान के धौलपुर में बीती देर रात शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों ने महापंचायत कर एक अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकान में आग लगा दी और शराब लूट ले गए।
बताया जाता है कि इस आगजनी से शराब की दुकान के सैल्समेन राजवीर झुलस गया है। आगजनी की सूचना पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने ग्रामीणों को वहां से भगाया और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।
आगजनी के बाद धौलपुर के एनएच ग्यारह बी पर विश्नौदा गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इससे पूर्व हरिगिरि बाबा की अध्यक्षता में हुई इस महापंचायत में गांव के पंच पटेलों द्वारा समाज में पनप रही शराब, मृत्युभोज, शादियों में डीजे और बैंड नहीं बजाने जैसी अन्य कुरीतियों को दूर करने का फैसला किया। महापंचायत के निर्णय के अनुसार शराब का सेवन करते हुये पाये जाने वाले व्यक्ति पर 11 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।