गंगा में बहकर आया हिरण का बच्चा ग्रामीणों ने बचाई जान

बुलंदशहर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के तीर्थ स्थल राजघाट में एक हिरण का बच्चा गंगा जी में बहकर आ गया उसे देखने को ग्रामीणों का हुजूम लग गया;

Update: 2022-12-13 22:14 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के तीर्थ स्थल राजघाट में एक हिरण का बच्चा गंगा जी में बहकर आ गया उसे देखने को ग्रामीणों का हुजूम लग गया। गंगा जी के घाट पर दुकानदार सुनिल कुमार सैन गंगा प्रहरी ने हिरण के बच्चे को देखा।

वह गंगा के पानी से बाहर निकलवाया हिरण का बच्चा इतना उछल कूद कर रहा था बड़ी मशक्कत के बाद हिरण के बच्चे को एक रस्सी की मदद से पकड़ने में काबू आया।

हिरण की सुचना तुरंत वन विभाग के अधिकारी के डी शर्मा को दी वन विभाग की टीम ने हिरन के बच्चे को गाड़ी में डाल कर वह अपने साथ ले गए जहां उन्होंने हिरण के बच्चे को जंगल में छुड़वा दिया।

 हिरण के बच्चे को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम जुड़ गया।

Full View

Tags:    

Similar News