बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बदहाल सड़क और धुल मिट्टी के गुबार से तंग आकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए चक्काजाम कर दिया

Update: 2017-12-15 12:52 GMT

डभरा। बदहाल सड़क और धुल मिट्टी के गुबार से तंग आकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए चक्काजाम कर दिया। ग्राम कंवली में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने मुख्य सड़क में धरने पर बैठ गए वहीं ग्राम टुण्ड्री के महिलाओं ने डीबी प्रबंधन की चलने वाली बड़ी-बड़ी ओवर लोड गाड़ियों से हो रही परेशानी को लेकर जक्काजाम कर दिया । जिससे पूरा आवागमन ठप्प रहा। 

विदित हो कि थाना डभरा अन्तर्गत ग्राम टुण्ड्री की महिलाओं ने डीबी पॉवर प्लांट के खिलाफ  मोर्चा खोलते हुए टुण्ड्री चौक पर चक्काजाम कर दिया प्लॉंट की गाड़ीयों को आने-जाने से रोक दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि डी.बी. पॉंवर प्लॉंट से निकलने वाली ओवर लोड वाहनों एवं कोयला से लदे ट्रेलर की वजह से सड़क बदहाल हो चला है एवं कोयला व धूल से लोगों का चलना दूभर हो गया है।

वहीं ग्राम कंवली के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि खराब सड़क होने व चौबीसो घंटे चलने वाली कोयले एवं डस्ट वाहनों से पूरा दिन धुल का गुबार छाया रहता है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। चक्काजाम पूरे दिन भर रहा जिससे दोनों तरफ सैकड़ो वाहनों की कतार लग गयी। पूरे दिन भर पुलिस और प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। 

विधायक प्रतिनिधि भी  बैठे धरने पर 

ग्राम कंवली एवं ग्राम टुण्ड्री के ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे चक्काजाम आन्दोलन को क्षेत्रीय विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के जिला पंचायत के विधायक प्रतिनिधि हेमन्त पटेल द्वारा भी समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गए । उन्होंनें भी डीबी प्रबंधन के कारण ग्रामीणों को होने वाली परेशानी पर रोष प्रकट किया और तत्काल निराकरण करने को कहा।

देर शाम को डभरा के अनुविभागीय अधिकारी (रा) बजरंज दूबे, तहसीलदार नीलम टोप्पो, टीआई अनय शंकर त्रिपाठी की उपस्थिति में डीबी प्रबंधन व आन्दोलनकारियों की बीच चर्चा हुआ एवं चक्काजाम समाप्त हुआ। आन्दोलनकारियों को विधायक प्रतिनिधि हेमन्त डनसेना, जनपद सदस्यगण, श्रीमती शिला डनसेना व झाडूराम राठिया ग्राम टुण्ड्री व कंवली के सरपंच के साथ-साथ पूरे ग्रामवासियों ने समर्थन किया।

Full View

Tags:    

Similar News