बहराइच में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य की हत्या
उत्तर प्रदेश में बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य की हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-29 13:50 GMT
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य की हत्या कर दी गई है। उनका शव आज डाक बंगले के पास पाया गया।
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में कोनारी डाक बंगले के करीब सिंचाई परियोजना साइफन के पास आज राम नारायण का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।
मृतक बीती रात पास के गॉव दुजई पुरवा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छठी के निमंत्रण पर गए थे । वापस घर ना आने पर घर वालो ने तलाश शुरू की तो सुबह उनका शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।