विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य को  भेजा नोटिस 

फिल्म निर्देशक विकास बहल ने ‘फैंटम फिल्म्स’ के साझीदार रहे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को कानूनी नोटिस भेज कर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया;

Update: 2018-10-10 17:40 GMT

मुंबई । फिल्म निर्देशक विकास बहल ने ‘फैंटम फिल्म्स’ के साझीदार रहे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को कानूनी नोटिस भेज कर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।

फैंटम फिल्म्स की पूर्व कर्मचारी ने विकास पर यौन शोषण का संगीन आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि गोवा की यात्रा के दौरान तीन वर्ष पूर्व बहल ने उसका यौन शोषण किया था।

नोटिस में श्री बहल ने विक्रम और अनुराग कश्यप  से कहा,“ न तो आप उस कथित घटना के गवाह हैं और न ही पीड़ित लेकिन आप इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आप लोग मीडिया से मिलकर मेरे खिलाफ निजी रंजिश निकाल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “ यह काम इरादतन किया गया है। कथित घटना और कथित पीड़िता के बारे में तीन साल तक चुप रहने के बाद आप अब सामने आये हैं और कथित पीड़िता का समर्थन कर रहे हैं।” 
 

Tags:    

Similar News