विजय साई रेड्डी ने राज्यसभा में अपने आचरण के लिए की क्षमा याचना

वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी ने मंगलवार को राज्यसभा में अपने आचरण के लिए क्षमा याचना की;

Update: 2021-02-09 11:53 GMT

नयी दिल्ली। वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी ने मंगलवार को राज्यसभा में अपने आचरण के लिए क्षमा याचना की ।

आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद विजय साई रेड्डी ने कहा कि उनका इरादा आसन को दुख पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा कि वह भावुक हो गये थे और दोबारा इस तरह की गलती नहीं करेंगे।

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस मामले को उठाया और कहा कि विजय साई रेड्डी को कल के अपने आचरण के लिए क्षमा प्रार्थना करनी चाहिये । वह निन्दनीय है ।  जोशी ने कहा कि वह आसन के प्रति सम्मान की भावना रखते हैं और अपनी ओर से क्षमा प्रार्थना करते हैं । बाद में इस मामले को समाप्त कर दिया गया।

Tags:    

Similar News