विजय गोयल ने सायना और सिंधु को किया सम्मानित

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत को रजत पदक दिलाने वाली महिला खिलाड़ी सिंधु और कांस्य पदक जीतने वाली सायना तथा क्वार्टर फाइनल मे पहुंचे पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत का खेल मंत्री विजय गोयल ने सम्मान किया;

Update: 2017-08-31 20:13 GMT

नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत को रजत पदक दिलाने वाली महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल तथा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत का गुरुवार को खेल मंत्री विजय गोयल ने सम्मान किया।

खेल मंत्री ने साथ ही इस मौके पर भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद तथा सायना के कोच विमल कुमार को भी सम्मानित किया। 

सिंधु को फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने बैडमिंटन के सबसे लंबे मुकाबलों से एक में मात दी थी। यह मैच एक घंटे 50 मिनट तक चला था। ओकुहारा ने ही सेमीफाइनल में सायना को मात देकर विश्व चैम्पियनशिप में उनके सफर को कांस्य तक ही रोक दिया था। 

श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में सोन वान हो ने मात दी थी। 

गोयल ने अपने आवास पर इन सभी का सम्मान किया। 

इस मौके पर गोयल ने कहा, "हमारे लिए यह खुशी का दिन है कि हम इन खिलाड़ियों का सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश का मान बढ़ाया है। हम विश्व चैम्पियन हैं क्योंकि हमारे पास दो पदक हैं।"

सिंधु ने इस मौके पर खेल मंत्री का धन्यवाद किया और कहा, "मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश के अंदर से काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलेंगे। फाइनल मैच काफी मुश्किल था और काफी लंबा भी।"

सायना ने कहा, "मैं खेल मंत्री का शुक्रिया अदा करती हूं। वह हमेशा हमारा समर्थन करते हैं। चोट के बाद आकर इस तरह का प्रदर्शन करना मेरे लिए सकारात्मक पहलू है। हमारे देश में अब चैम्पियन पैदा करना मुश्किल नहीं है एक दिन हम भी चीन, जापान की तरह चैम्पियन निकालेंगे।"

सायना के कोच विमल ने कहा, "बैडमिंटन इस देश में क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है। कई युवा खिलाड़ी इस समय जूनियर स्तर पर काफी अच्छा कर रहे हैं उम्मीद है कि वह चैम्पियन बनकर उभरेंगे।"

गोपीचंद ने सिंधु, सायना के साथ बाकी टीम की भी सराहाना की। 

उन्होंने कहा, "बाकी की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मैं आश्वस्त हूं कि आने वाले दिनों में हमें कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।"

Tags:    

Similar News