पटाखा बिक्री मामला: सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों की बिक्री मामले में उच्चतम न्यायालय में दायर पुनर्विचार याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी;
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों की बिक्री मामले में उच्चतम न्यायालय में दायर पुनर्विचार याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
शीर्ष अदालत ने एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग वाली पुनर्विचार याचिका पर आज सुनवाई को सहमति जता दी। न्यायालय ने इसके लिए गुरुवार की तारीख मुकर्रर की है।
पुनरीक्षण याचिका में न्यायालय से अपने उस आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया गया है जिसमें उसने शर्तों के साथ एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक पिछले दिनों हटाई थी।
शीर्ष अदालत ने कहा था कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री के लिए पुलिस की निगरानी में लाइसेंस दिये जायें। ज्यादा से ज्यादा 500 अस्थाई लाइसेंस ही दिये जा सकेंगे।
न्यायालय का कहना था कि 2016 में दिये गये लाइसेंस में से 50 फीसदी को ही इस बार लाइसेंस दिया जाये। न्यायालय ने साइलेंस जोन, यथा-अस्पताल, अदालत, धार्मिक स्थल और स्कूल आदि - के 100 मीटर के भीतर पटाखे नहीं जलाने के भी निर्देश दिये हैं। साथ ही पटाखे बनाने में लिथियम, शीशा, पारा, एंटीमोनी व आर्सेनिक का इस्तेमाल न करने की शर्तें लगायी गयी हैं।