भारत दौरे पर वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग, राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत
भारत के तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया;
नई दिल्ली। भारत के तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
Delhi : Vietnam President Tran Dai Quang inspects guard of honour at the Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/vx8O0N01I4
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "और इस तरह हम अपने गणमान्य अतिथि का स्वागत करते हैं। वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।"
And this is how we welcome our esteemed guest! Vietnamese President Tran Dai Quang was accorded a ceremonial welcome @RashtrapatiBhvn in the presence of President Shri Ram Nath Kovind and PM @narendramodi pic.twitter.com/QKpc9pHELd
राष्ट्रपति क्वांग नई दिल्ली पहुंचने से पहले शुक्रवार को पवित्र बौद्ध तीर्थस्थल बिहार के बोधगया पहुंचे थे।
पीएम मोदी और क्वांग आज द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। राष्ट्रपति क्वांग वियतनाम-भारत बिजनेस फोरम में भी शिरकत करेंगे।
वियतनाम दक्षिणपूर्व एशिया में महत्वपूर्ण साझेदार है और मौजूदा समय में आसियान के लिए भारत का समन्वयक देश है। दक्षिणपूर्व एशियाई देशों (आसियान) के संगठन के अलावा भारत और वियतनाम पूर्वी एशिया सम्मेलन, मेकोंग गंगा सहयोग, एशिया यूरोप बैठक जैसे क्षेत्रीय फोरम में भी सहयोग कर रहे हैं।
भारत और वियतनाम का 2016-17 में व्यापार 6.24 अरब डॉलर रहा और दोनों पक्षों के बीच व्यापार को 2020 तक 15 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति बनी है। रक्षा क्षेत्र दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभरा है।