तमिलनाडु: विद्यासागर राव से मिलने पहुंचे पलानीस्वामी
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक दल के नेता और लोक कल्याण मंत्री एडापाडी के.पलानीस्वामी तमिलनाडु के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव मिलने पहुंचे ।;
चेन्नई। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक दल के नेता और लोक कल्याण मंत्री एडापाडी के.पलानीस्वामी तमिलनाडु के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव मिलने पहुंचे ।
राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "राज्यपाल ने सुबह 11.30 बजे एडापाडी के.पलनीसामी को मिलने के लिए बुलाया था। पलानीस्वामी ने बुधवार शाम को राव से मुलाकात की थी और उन्हें समर्थित विधायकों की सूची सौंपते हुए राज्यपाल से आग्रह किया था कि उन्हें सरकार गठन करने का मौका दिया जाए।
पलानीस्वामी के अलावा चार अन्य विधायक भी गवर्नर से मिलने गए.इससे पहले मंगलवार को इदापड्डी के पलानीस्वामी और उनके विरोधी ओ पन्नीरसेल्वम दोनों ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपने साथ अन्नाद्रमुक विधायकों का समर्थन होने की बात कही ।
अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता पलानीस्वामी ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने बुधवार शाम फिर राज्यपाल से मुलाकात कर अपने खेमे में पार्टी के 134 में से 124 विधायकों के समर्थन की बात कही. तमिलनाडु विधानसभा में 234 विधायक हैं।