स्कूल में हुक्का पीते छात्र-छात्राओं का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
साहिबाबाद देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं में तेजी से नशे की लत लग रही है;
गाजियाबाद। साहिबाबाद देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं में तेजी से नशे की लत लग रही है। टीएचए में हुक्का बार बंद होने के बाद अब स्कूल में ही छात्र-छात्राओं के हुक्का पीने का मामला सामने आया है। दरअसल, साहिबाबाद क्षेत्र के एक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा में हुक्का पीने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो देख स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।
साहिबाबाद 12 वीं तक का एक स्कूल है। इस स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा हुक्का पीने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में छात्र-छात्राएं धुएं के छल्ले बना रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रों में छल्ला बनाने की होड़ लगी हुई है। छात्र डेस्क के ऊपर बैठकर ही धुआं उड़ा रहे हैं।
उनकी बातों से लग रहा है कि वह आए दिन स्कूल और बाहर हुक्का पीते हैं। बच्चों के कक्षा की यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। जांच करने पर पता चला कि छात्रों ने हुक्का पीते हुए खुद ही वीडियो बनाई थी जो हाल में वायरल हुआ है। हालांकि यह पहला मामला नहीं, कुछ दिन पहले भी इंदिरापुरम के एक नामी स्कूल के छात्र स्कूल के बाहर नशा करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे।