सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लेकर आरोपी की पहचान कर किया गिरफतार

Update: 2023-02-02 05:03 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में एक सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से उसकी लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक युवक ने तीन दिन पहले सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की थी।

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि हर्ष फायरिंग का वीडियो तुगलपुर गांव का है। 28 जनवरी को सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी धर्मेंद्र शर्मा निवासी हसनपुर सिकंदराबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से उसकी लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News