महिला का खिडक़ी से बना लिया विडियो, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

एक युवक पर छेड़छाड का आरोप लगा है  पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2020-11-21 08:11 GMT

रायपुर। एक युवक पर छेड़छाड का आरोप लगा है  पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

दसअसल आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली महिला का खिडक़ी से विडियो बना लिया उस वक्त वह सो रही थी तभी अचानक उसकी नजर खिडक़ी पर चली और आरोपी को विडियों बनाते देख लिया  आस पास हंगामा मचाया फिर घटना की शिकयत थाने में की । मामला सरस्वती नगर थाने का है ।

पुलिस के अनुसार कुकुरबेड़ा बंगाली कालोनी का रहने वाला सुरेन्द्र सोनी रात में पड़ोस में रहने वाली महिला का विडियो बना रहा था ।  महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया हैं ।
 

Full View

Tags:    

Similar News