मप्र में कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गए वीडियो
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सामने आ रहे तरह-तरह के वीडियो ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं;
- संदीप पौराणिक
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सामने आ रहे तरह-तरह के वीडियो ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कथित तौर पर वायरल हो रहे इन वीडियो में कहीं मुस्लिम तुष्टीकरण की बात सामने आ रही है तो कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का जिक्र हो रहा है।
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों कांग्रेस नेता राज बब्बर का वह वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर स्थिति को प्रधानमंत्री मोदी की मां की उम्र से जोड़ते हैं। इस मुद्दे को प्रधानमंत्री और भाजपा ने हाथों हाथ लपक लिया और 'इमोशनल कार्ड' खेला गया।
मोदी ने स्वयं कांग्रेस पर इस बयान पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जिस मां को राजनीति का 'र' नहीं पता उसे भी राजनीति में खींच लाए, वह तो बुजुर्ग है, पूजा पाठ करती है, जब मोदी से मुकाबला नहीं कर सके तो इस हद पर उतर आए।
इतना ही नहीं, मोदी ने कांग्रेस के क्रिया-कलापों पर हमला बोला और कहा कि जिसके पक्ष में सत्य न हो, न्याय न हो, कुसंस्कार हो, अहंकार हो, वह मुद्दे छोड़कर 'तेरी मां मेरी मां' पर आ जाता है। "आजादी के बाद इतने सालों तक जिस पार्टी ने शासन किया उसके नेता मोदी के साथ भिड़ने की बजाय, मां को गाली दे रहे हैं, मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं, और आप मां को घसीटकर ले आते हैं।"
अभी राज बब्बर के बयान पर विवाद थमा नहीं था कि महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेलवार के कथित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मुत्तेलवार कथित तौर पर कह रहे हैं कि राहुल गांधी के पिता, दादी और परदादा का नाम तो हर किसी को पता है, मगर प्रधानमंत्री के पिता तक का नाम किसी को पता नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी विदिशा में इस कथित वीडियो को लेकर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस विकास पर चर्चा को तैयार नहीं है, उसके पास चार पीढ़ी और चाय वाले के साढ़े चार साल के शासनकाल की तुलना करने का साहस नहीं है, यही कारण है कि माता-पिता को राजनीति में घसीट रहे हैं।
कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि मुत्तेलवार राज्य में प्रचार के लिए ही नहीं आए तो उनका वीडियो कहां से आ गया, सवाल उठ रहा है कि यह वीडियो है कब का और किसका है?
पहले कमलनाथ का मुस्लिम प्रतिनिधियों से बातचीत करने का कथित वीडिया उसके बाद अब मुत्तेलवार का कथित वीडियो और उससे पहले राज बब्बर का मोदी की मां को लेकर आए बयान ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि कांग्रेस के पास इतना भी समय नहीं बचा है कि वह अपनी सफाई भी दे सके।