महिलाओं से चेन लूटने वाला शातिर गिरफ्तार, दिल्ली एनसीआर में करता था लूटपाट

बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है

Update: 2023-04-11 03:39 GMT

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूटी गई चेन, तमंचा व घटना में सामिल स्कूटी बरामद हुई है।

अभियुक्त चेन लूट की घटना में अर्ध शतक लगा चुका है। तीन दिन पहले ही शहर में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अभियुक्त के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की पहचान राजेश उर्फ विक्की उर्फ मोटा निवासी ग्राम हैदरपुर सालीमार नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है।

अभियुक्त कुख्यात चेन लुटेरा है, जिसके विरूद्ध दिल्ली एनसीआर में 49 केस दर्ज हैं। चेन लूट के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। जमानत पर आते ही पुनरू अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

सोमवार को सेक्टर गामा-1 के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। अभियुक्त से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News