उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की मोतियाबिंद की सर्जरी हुई
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की रविवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-10 16:25 GMT
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की रविवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई।
एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई। डॉ. प्रवीण कृष्ण वद्दावल्ली की अगुआई वाली एक टीम ने एल.वी. प्रसाद नेत्र संस्थान में उनकी सर्जरी की गई।
नायडू को सर्जरी के बाद छुट्टी दे दी गई और उन्हें तीन दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है।