उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किया बाबू जगजीवन राम को नमन

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को नमन करते हुए कहा है कि उन्होंने जीवन भर वंचितों के उद्धार के प्रयास किए;

Update: 2021-04-05 11:09 GMT

नयी दिल्ली।  उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को नमन करते हुए कहा है कि उन्होंने जीवन भर वंचितों के उद्धार के प्रयास किए।

उपराष्ट्रपति नायडू ने बाबू जगजीवन राम की जयंती पर जारी एक संदेश में कहा कि वह दूर दृष्टि वाले नेता थे और उन्होंने विभिन्न पदों पर राष्ट्र की सेवा की। उपराष्ट्रपति ने कहा, “मैं देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री, वरिष्ठ राजनेता, स्वाधीनता सेनानी बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर उनके कृतित्व और स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं।

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री, वरिष्ठ राजनेता, स्वाधीनता सेनानी बाबू जगजीवन राम जी की जन्म जयंती पर उनके कृतित्व और स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। एक कुशल प्रशासक और राजनेता के रूप में आपकी उपलब्धियों ने समाज के दुर्बल वर्गों को भी प्रेरणा दी। #BabuJagjivanRam pic.twitter.com/sgKD1ts8og

— Vice President of India (@VPSecretariat) April 5, 2021

एक कुशल प्रशासक और राजनेता के रूप में आपकी उपलब्धियों ने समाज के दुर्बल वर्गों को भी प्रेरणा दी।”

Tags:    

Similar News