विभा ठाकुर करेंगी वालीबाल टीम का प्रतिनिधित्व
वालीबाल खिलाड़ी विभा ठाकुर को राजस्थान के चीरावा में संपन्न राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ वालीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला;
दल्लीराजहरा। नगर की वालीबाल खिलाड़ी विभा ठाकुर को राजस्थान के चीरावा में संपन्न राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ वालीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। 2 से 7 जून तक संपन्न इस यूथ प्रतियोगिता में लेने वाली नगर की पहली खिलाड़ी विभा ठाकुर ने 5 वर्षों पूर्व वालीबाल खेलना शुरू किया था. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए इनका चयन 25 से 28 मई तक कोरबा में संपन्न वालीबाल कैंप में हुआ था। इन्हीं के साथ नगर की एक अन्य वालीबाल खिलाड़ी कविता का चयन हुआ था परंतु वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकीं. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी विभा ठाकुर के पिता चोवाराम ठाकुर बीएसपी दल्ली माइंस के ब्लास्टिंग डिपार्टमेंट में ब्लास्टर पद पर कार्यरत हैं. विभा ठाकुर व कविता की।
इस उपलब्धि पर राजहरा वालीबाल एसोसिएशन के चंद्रभान सिंह, वीके पटले, निजामुद्दीन, राजकुमार, एसपी यादव, लक्ष्मी अंकित सिंह, हरीश देवांगन, योगिक पटले, पीटर, देवीलाल, अजय, ट्टे, हरीश शिल्लेदार ने हर्ष व्यक्त किया है।