औद्योगिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण जनपद
विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं अनुश्रवण करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने समस्त अधिकारियों का आहवान किया;
नोएडा। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं अनुश्रवण करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने समस्त अधिकारियों का आहवान किया कि औद्योगिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है।
वर्तमान प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास में और अधिक गतिशीलता लाने के उद्देश्य से बहुत ही संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, अत: समस्त विद्युत विभाग के अधिकारीगण इस दिशा में ऐसे प्रयास करें, जनपद के उद्यमियों को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति में कम से कम ब्रेक डाउन हो और विद्युत सम्बन्धी उनकी समस्याओं का निस्तारण भी त्वरित गति के साथ किया जाए।
डॉ. महेश शर्मा डीएम कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में जनपद में विद्युत योजनाओं की निगरानी के सम्बन्ध में शासन द्बारा गठित समिति की अध्यक्षता करते हुए विद्युत विभाग के द्बारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा एवं अनुश्रवण करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दें रहें थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के द्बारा शहरी क्षेत्रों में 24 एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति जनता को उपलब्ध कराने के निर्देश है, अत: सभी अधिकारी इस दिशा में बहुत ही गंभीरता के साथ कार्य करते हुए उपभोक्ताओं को मानको के अनुरूप अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत जहां-जहां पर विद्युत आपूर्ति पहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह दिसम्बर माह तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लिया जाए। डॉ. महेश शर्मा ने अधिकारियों का यह भी आहवान किया कि विद्युत विभाग सम्बन्धित जनता की समस्याओं का निराकरण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए। विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में ऐसे प्रयास किए जाए जनपद में कम से कम ब्रेक डाउन हो तथा सरकार की मंशा के अनुसार खराब ट्रान्सफार्मर को 48 घण्टे में बदलने की कार्यवाही की जाए।
वहीं, नोएडा विधान सभा क्षेत्र के विधायक पंकज सिह ने इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारियों का आहवान करते हुए कहा कि नोएडा विधान सभा क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में सुधार के दृष्टिकोण से जो भी योजनाएं संचालित है अधिकारियों के द्बारा उन्हें समय पर पूर्ण कर लिया जाए, ताकि सरकार की विद्युत योजनाओं का लाभ सीधे जनता को प्राप्त हो सकें।