जयपुर जिले में कल होगा मतदाता सूचियों का सत्यापन

 राजस्थान में जयपुर जिले में अागामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम;

Update: 2019-01-11 13:44 GMT

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले में अागामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को सभी उन्नीस विधानसभा क्षेत्रों में वार्ड एवं ग्राम सभाओं का आयोजन कर मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जाएगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने आज बताया कि जिले के विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन गत छब्बीस दिसम्बर को किया जा चुका है और बारह जनवरी को होने वाली वार्ड और ग्राम सभाओं में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाता सूचियों का पठन करेंगे और इनका सत्यापन किया जाएगा। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ग्राम और वार्ड सभाओं का आयोजन प्रातः दस से सायं पांच बजे तक किया जाएगा। 

 यादव ने बताया कि रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित कर इनमें दावें और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इन विशेष शिविरों में एक जनवरी 2019 की अर्हता (इस दिनांक तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता) के आधार पर नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के साथ ही मतदाता सूचियों से नाम हटाने या संशोधन के आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कि ग्राम एवं वार्ड सभाओं तथा विशेष शिविरों के पर्यवेक्षण के लिए दस अधिकारियों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News