वीनस विलियम्स अमेरिका ओपन के तीसरे दौर में पहुंचीं

 अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है

Update: 2017-08-31 16:31 GMT

न्यूयॉर्क।  अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 37 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी वीनस ने फ्रांस की ओसियाने डोडिन को मात दी।

महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वीनस ने डोडिन को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया। इसके अलावा, विंबलडन चैम्पियन गार्बिने मुगुरुजा ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने यिंग यिंग डुआन को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से मात दी।

कैरोलिना वोजनियाकी को हालांकिउलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें 40वीं विश्व वरीयता प्राप्त एकातारीना माकारोवा ने 6-2, 6-7 (5-7), 6-1 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा।

Tags:    

Similar News