वेंकैया ने लोक सेवा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें अपनी जड़ों को याद रखना चाहिए और गरीबों का कल्याण करना चाहिए।;
नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें अपनी जड़ों को याद रखना चाहिए और गरीबों का कल्याण करना चाहिए।
श्री नायडू ने एक संदेश में कहा कि यह उपलब्धि आपके कड़े परिश्रम का फल है। उन्होंने कहा , " सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं! ये आपके लिए बेहद खुशी का पल है। आपके परिश्रम का फल है ....आपका परिवार आप पर गर्व कर रहा होगा। ,,
सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!
ये आपके लिए बेहद खुशी का पल है। आपके परिश्रम का फल है ....आपका परिवार आप पर गर्व कर रहा होगा। #CSE2019
उपराष्ट्रपति ने गरीबों की सेवा करने का आह्वान करते हुए कहा, " मेरी सभी नए सिविल सेवकों को सलाह है कि- जब भी कोई दुविधा आये, तो गांधी जी का मूल मंत्र याद करना। उस सबसे गरीब आदमी का चेहरा याद करना जो आपने जीवन में देखा हो। हमेशा अपनी जड़ों को याद रखना ..... और कभी अपने अभिमान को स्वयं पर हावी मत होने देना।"