उपराष्ट्रपति पद संभालने के बाद एम.वेंकैया नायडू करेंगे पहला विदेशी दौरा
उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू छह मई से 11 मई के बीच ग्वाटेमाला, पनामा और पेरू के दौरे पर होंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-04 12:47 GMT
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू छह मई से 11 मई के बीच ग्वाटेमाला, पनामा और पेरू के दौरे पर होंगे। उपराष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा होगा।
विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि नायडू का यह दौरा लैटिन अमेरिकी देशों के साथ संबंधों को महत्व देने के संदर्भ में हो रहा है।
बयान के मुताबिक, "पिछले कुछ वर्षो में राजनीतिक और व्यापारिक दोनों क्षेत्रों में भारत के संबंध गहन हुए हैं, जो जुलाई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील के दौरे के साथ शुरू हुए थे।"