वेंकैया नायडू ने ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी का शिलान्यास किया
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज झारखंड की राजधानी रांची के एचइसी में देश की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी का शिलान्यास किया;
रांची। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज झारखंड की राजधानी रांची के एचइसी में देश की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी का शिलान्यास किया। नायडू ने देश की पहली स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करने के बाद कहा कि यह भव्य भारत की नींव है और यह एक आकर्षक नगरी होगी ।
उन्होंने कहा कि भव्य भारत के अंग के रूप में इसे देखना चाहिए।उज्ज्वल भविष्य के लिए स्मार्ट सिटी जरूरी हैं ।यहां नागरिकों को सभी सुविधाएं मिलेंगी।रहने को मकान, सड़क, सार्वजनिक परिवहन और स्वच्छता के साथ-साथ शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।जहां ये सारी सुविधाएं होती हैं, उसे ही स्मार्ट सिटी कहते हैं ।
एचइसी में बननेवाला यह शहर कार्बन फ्री जोन होगा।उपराष्ट्रपति ने कहा कि झारखंड की सरकार 24 घंटे बिजली और पानी की सुविधा देने की ओर बढ़ रही हैं । उन्होंने कहा कि यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती , लोगों को विकास कार्य में सरकार की मदद करनी चाहिए ।
उन्हें ईमानदारी से टैक्स देना होगा ।लोग स्मार्ट सिटी चाहते हैं, लेकिन कोई समय पर टैक्स नहीं देना चाहता ।सभी लोग कुछ न कुछ योगदान दें, ताकि देश का विकास हो।