वेंकैया नायडू ने ई-रिक्शा चालक की हत्या की निंदा की
केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या किए जाने की सोमवार को निंदा की है;
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या किए जाने की सोमवार को निंदा की है। रिक्शा चालक ने दो युवकों को एक मेट्रो स्टेशन के पास दीवार पर पेशाब करने से मना किया था, जिसके बाद युवकों ने पीट-पीट कर उसे मार डाला था। नायडू ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से भी बात की और इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
नायडू ने ट्वीट किया, "यह काफी दुखद है कि स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने वाले ई-रिक्शा चालक ने दो लोगों को पेशाब करने से रोका, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।"शहरी विकास मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी बात की है और उनसे दोषियों के खिलाफ यथासंभव कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Sad that an e rickshaw driver was beaten to death for stopping 2 people from urinating in public in Delhi. He was promoting #SwachhBharat /1
Sad that an e rickshaw driver was beaten to death for stopping 2 people from urinating in public in Delhi. He was promoting #SwachhBharat /1
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब 32 वर्षीय ई-रिक्शा चालक रविंदर कुमार को शनिवार को 15 युवकों ने पीट-पीट कर मार डाला। आरोपियों में से दो कथित तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं। रविंद्र कुमार ने जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के पास युवकों को पेशाब करने से मना किया था।
ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या
कुमार के एक मित्र और घटना के चश्मदीद के मुताबिक, आरोपी गमछे में पत्थर बांध कर उसी से कुमार को मार रहे थे। वहा मौजूद किसी ने भी कुमार को बचाने की कोशिश नहीं की, और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।