वेनेजुएला :पुलिस और कैदियों के बीच झड़प, 37 की मौत

वेनेजुएला के एमेजोनस राज्य की एक जेल में पुलिस और कैदियों के बीच झड़प में 37 कैदियों की मौत हो गई, जबकि 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए;

Update: 2017-08-17 15:35 GMT

काराकास। वेनेजुएला के एमेजोनस राज्य की एक जेल में पुलिस और कैदियों के बीच झड़प में 37 कैदियों की मौत हो गई, जबकि 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एमेजोनस ज्यूडिशियल डिटेंशन सेंटर (सीडीजेए) में कार्रवाई के दौरान 37 कैदियों की मौत हुई। इस दौरान 14 अधिकारी भी घायल हुए।

एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति निकोलस मडुरो के विरोधी अटॉर्नी गवर्नर लिबोरियो गुआरुला ने इसे जेल को बलपूर्वक अधिकार में लेने के लिए गृह मंत्रालय की टीम द्वारा किया गया 'जनसंहार' करार दिया है।

एक सूत्र ने कहा कि एक पुलिस द्वारा सीडीजेए की तलाशी के दौरान झड़प शुरू हुई। सूत्र के अनुसार, घटना में जेल के करीब 40 प्रतिशत कैदी मारे गए। जेल में हिंसा रोकने के लिए सरकार ने वेनेजुएला के दंडात्मक संस्थानों में से करीब आधे में सैन्य प्रशासन लागू किया है। 

Tags:    

Similar News