आज से अंडरपास में फर्राटा भर सकेंगे वाहन
औद्योगिक विकास मंत्री अंडरपास व औषधि पार्क का करेंगे उद्घाटन;
नोएडा। सेक्टर-24 में तैयार एनटीपीसी अंडरपास और सेक्टर-91 में तैयार हर्बल पार्क आज से शहरवासियों के लिए खोल दिया जाएगा। उद्घाटन सुबह 11 बजे औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना द्वारा किया जाएगा।
इसके शुरू होते ही एनटीपीसी के पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगा। साथ ही सेक्टर-49 तक लोगों को सिग्नल फ्री यातायात मिलेगा।
अंडरपास में एलईडी लाइटों के लगाने का काम पूरा किया जा चुका है। यहा की सड़कों को डस्ट फ्री कर दिया गया है। अंडरपास के निर्माण में प्राधिकरण ने 52 करोड़ रुपए खर्च किए है।
इसका निर्माण कार्य विगत वर्ष ही पूरा हो जाना चहिए था। लेकिन निर्माण के दौरान कई प्रकार की जिसमे सीवर, पानी की लाइनों को शिफ्ट करने में बाधा आ रही थी।
इस बाधा को दूर करने में काफी समय लग लगया। लिहाजा निर्माण कार्य में देरी हुई। बहराल अंडरपास अब लोगों के लिए तैयार है। इसके शुरू होने के साथ ही एनटीपीसी के पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकेगा।
वहीं, सेक्टर-91 स्थित हर्बल पार्क का काम भी पूरा हो चुका है। इसे भी एनटीपीसी अंडरपास के साथ खोल दिया जाएगा। यहा निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
25 एकड़ क्षेत्र में बन रहे पार्क के निर्माण में कुल 23.94 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह पहला ऐसा पार्क होगा जिसमें ओपन एम्फी थियेटर भी बनाया जा रहा है। यहां हर्बल व औषधीय पौधों को लगाया जा रहा है।
इसके साथ ही पार्क में पाथवे, हट, घुमावदार रास्ते, पार्किंग, झील, वाटर बॉडिज, लिली पॉन्ड आदि बनाने का कार्य पूरा किया जा चुका है।
पार्क में मानव शरीर के अंगों से संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए क्लस्टरवार अलग-अलग पौधों का रोपण किया गया है।
इनमें इमली, बहेड़ा, रीठा, करी पत्ता, चंदन, अर्जुन , आंवला, बेल, आम, अमरूद, अमलताश, टेशू, नीम कचनार, पपीता, चम्पा, कदम्ब, चीकू के अलावा कई दर्जन प्रजातियों के पौधों को लगाया गया है।