पहाड़ी कोरवा का इलाज करने चलित वाहन
कृषि मंत्री तथा सरगुजा जिले के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में शामिल हुए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-22 18:24 GMT
कृषि मंत्री बृजमोहन ने किया लोकार्पण
रायपुर। कृषि मंत्री तथा सरगुजा जिले के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में शामिल हुए।
अग्रवाल ने शिविर के बाद सरगुजा जिले के पहाड़ी कोरवा, मांझी, मझवार और अन्य विशेष पिछड़ी जनजातियों के समुचित विकास योजना अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चलित वाहन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।
इस वाहन के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों का इलाज करने के साथ-साथ पुनरीक्षित कुष्ठ रोग की विशेष रूप से जांच की जाएगी।