वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

मोदीनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक अरविंद मौर्य द्वारा शातिर अपराधियों की धड़पकड़ व जांच चलाए जाने के आदेश दिए गए;

Update: 2018-03-21 14:53 GMT

गाजियाबाद। मोदीनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक अरविंद मौर्य द्वारा शातिर अपराधियों की धड़पकड़ व जांच चलाए जाने के आदेश दिए गए।

इसी क्रम में एक अभियान तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिव भूषण दीक्षित को मय पुलिस बल द्वारा जांच की गई।

पुलिस जांच के दौरान चोरी की मोटर साइकिल तहसील बाग में बने कोठरों से कहीं बेचने जा रहे दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम कुलदीप निवासी ग्राम सुराना थाना मुरादनगर व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम नबाब निवासी धोलड़ी थाना जानी बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अदद चाकू बरामद किए है तथा अभियुक्तों की निशान देही पर चोरी की चार मोटर साइकिल बरामद की है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटर साइकिल बरामद करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक शिव भूषण दीक्षित, एस आई अन्नु कुमार व का. अनिल कुमार, दौलत राम, नबाब अलि मौजूद थे।

 

Tags:    

Similar News