वाहन चोर गिरफ्तार, दो दर्जन मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद
साहिबाबाद थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान ऐसे चार शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है;
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान ऐसे चार शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जो एनसीआर में पचास से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो दर्जन के करीब वाहन बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुखबिर सूचना पर सिकंदरपुर कट पर जांच कर रही थी। तभी पुलिस को दिल्ली की तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार चार अभियुक्त आते दिखे पुलिस ने अभियुक्तों को रुकने का इसारा किया। जिसपर भागने के इरादे से अभियुक्तों ने मोटरसाइकिलों की रफ्तार और बढ़ा दी। भागने की कोशिश करते देख पुलिस का शक गहरा गया और घेराबंदी करके चारों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अभियुक्तों से कागज दिखाने के लिए कहां तो पता चला मोटरसाइकिल चोरी की थी।
थाने लाकर पूछताछ करने पर तीनों ने अपने नाम बिरजू पुत्र दलीप कुमार, विनय पुत्र श्रीपाल, अमित पुत्र जगत सिंह व सोनू पुत्र जगपाल बताया है। चारों ही साहिबाबद के रहने वाले है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर 19 मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक चारों ही बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी जो एनसीआर में पचास से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
उन्होंने ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर मिलेवाहनों को ट्रेस किया जा रहा है। साथ ही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।