नंबर लिखा कर व हेलमेट के साथ वाहन बिक्री
शहर सभी आटो डील शो रूम की संचालकों का बैठक लिया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-01-23 17:39 GMT
राजनांदगांव। शहर सभी आटो डील शो रूम की संचालकों का बैठक लिया गया। बैठक उपरांत उप पुलिस अधीक्षक यातायात एमएस चंद्रा के मार्गदर्शन में शहर प्रतिष्ठित मनराज होंडा शो रूम के संचालक कुलवंत सिंह भाटिया के द्वारा वाहन में नंबर लिखाकर हेलमेट के साथ वाहन विक्रय किया गया,
जिसमें वाहन क्रेता को उप पुलिस अधीक्षक यातायात एमएस चंद्रा के द्वारा वाहन के संपूर्ण दस्तावेज एवं हेलमेट के साथ चॉबी दिया गया।
साथ ही यातायात नियमों की जानकारी के संबंध में समझाईश दिया गया। उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) एमएस चंद्रा के द्वारा शहर के आम जनता एवं सभी आटो डीलर से अपील किया है कि वाहन की विक्रय के समय वाहन में नंबर लिखाकर व हेलमेट एवं वाहनों का संपूर्ण दस्तावेज के साथ क्रय-विक्रय करें।