छत्तीसगढ़ में वजनी प्रेशर बम बरामद

छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछाया गया पांच किलो वजनी प्रेशर बम आज बरामद कर लिया

Update: 2018-12-28 15:31 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछाया गया पांच किलो वजनी प्रेशर बम आज बरामद कर लिया।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेट धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोरनापाल कैम्प से सीआरपीएफ 150वीं बटालियन की टीम उड़ीसा मार्ग की ओर सघन गश्त सर्चिग के लिए रवाना की गयी थी।

इसी दौरान शबरी नदी के किनारे बिछाया गया पांच किलोग्राम का एक प्रेशर बम, डेटोनेटर एवं बिजली का वायर बरामद किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर इस टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि यह आईडी बम क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं पुलिस कर्मचारियों को बड़ी क्षति पहुॅचाने एवं निर्माण कार्य बाधित करने की नीयत से लगाया गया था, लेकिन पुलिस बल की मुस्तैदी एवं सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए पुलिस कर्मचारियों और सुरक्षा कमर्चारियों को भारी नुकसान से बचा लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News